*स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए 150 रोगियों को दी गयी मुफ्त दबाएं :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
*कोंच* (जालौन)तहसील क्षेत्र ग्राम पडरी में दिन बुधबार को आयूश आपके दृार योजना के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ‘आयुष आपके द्वार’ योजना के अंतर्गत 150 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको समुचित खान पान के बारे में बताया आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंण्डा की डॉ.प्रभारी अभिलाषा सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर लगाये जा रहे इन कैम्पों के माध्यम से चिकित्सालय और चिकित्सक खुद चल कर मरीजों के पास पहुंच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में लगे हैं ‘आयुष आपके द्वार’ योजना का लाभ तमाम गरीबों को मिल रहा है शिविर का शुभारंभ ग्राम के समाज सेबी भाजपा नेता संजीव निरंजन ने किया और डॉ केशव नाथ निरंजन मोहित निरंजन एवं वार्डबॉय बिनोद कुमार सहयोगी टीम ने इलाके के तकरीबन एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और नि:शुल्क दवायें भी उपलब्ध कराईं गईं डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ लेने, और दैनिक कार्यों में साफ सफाई और खानपान में बिशेष सतर्कता बरतने का सुझाव दिया गया इसके अलावा सर्दियों में होने बाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपाय बताये गये। इस मोके पर हरिओम निरंजन अशोक निरंजन राजीव लोचन श्रीबास्तव शुभाष निरंजन आदि भी मौजूद रहे।