*नेताओं ने किसान बिल की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन*
रिपोर्ट- रविकांत द्विवेदी
स्थान- जालौन, यूपी
मोबाइल-9415924024
एंकर…… खबर जालौन से जहां कलैक्ट्रेट परिसर के बाहर सड़क पर नेताओं ने एकजुट होकर बिल की प्रतियां जलाकर की नारेबाजी क्रषि कानून संशोधन के लिए बनाई गई कमेटी से नहीं है संतुष्ट राजनैतिक नेताओं ने कहा कि वह बिल में संशोधन नहीं बल्कि बिल की वापसी चाहते हैं उन्होंने कहा की संगठन पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं किसान विरोधी बिल वापसी की मांग ।बतादेकि केंद्र सरकार की कृषि बिल के विरोध में राजनैतिक नेता पिछले कई महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं । जिसके परिपेक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों के पक्ष में राहत प्रदान की है। और एक कमेटी के माध्यम से कृषि बिल संशोधन करने की भी बात कही है। जिस पर कई किसान संगठन तैयार हुए तो कई किसान संगठन अब भी नाराज हैं । कई किसान संगठनों की मांग है कि बिल में संशोधन नहीं अपितु उसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। और इसी मांग को लेकर आज जालौन के राजनैतिक नेताओं ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने का हाल ही में ताजा मामला मुख्यालय उरई का है । जहाँ जिले के कई राजनैतिक दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की एवं किसान बिल की प्रतियों को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कैलाश पाठक के साथ कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे समस्त पार्टी के संगठन का प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही। लेकिन राजनैतिक नेता किसान बिल की प्रतियां जलाते रहे और पुलिसकर्मी देखते रहे। जिससे मानो ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि नेताओं के साथ पुलिसकर्मी भी इस बिल के विरोध में शामिल हो। इस मौके पर नेताओं ने कहा हमारे संगठन की मांग है कि कृषि बिल में संशोधन न किया जाए बल्कि इस बिल को पूरी तरह रद्द कर दिया जाए। और इसी को लेकर आज हमारे संगठन के प्रदेश आवाहन पर हम लोगों ने किसान बिल की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया । हम मांग करते हैं कि इस बिल को पूरी तरह रद्द कर दिया जाए जिससे सूबे का किसान राहत महसूस कर सकें।