*भाजपा नगर उपाध्यक्ष का सनसनीखेज खुलासा, गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज*
भगतसिंह नगर का रहने वाला है आरोपी नेता, पूर्व में सरकारी सेवा में रहा है कार्यरत
दो लोगों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज, और भी हो सकती है एफआईआर दर्ज
कोतवाली में महिलाओं और युवकों का जमावड़ा, नेता जी पुलिस गिरफ्त में
सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क ने उगली सारी हकीकत
कुछ दिनों पूर्व नेताजी ने सत्ता के नशे में अपने विरोधियों पर कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, अब खुद ही फंस गए
——–
दुष्कर्मी पूर्व लेखपाल भाजपा नगर उपाध्यक्ष से पल्ला झाड़ा पार्टी ने, तिथियों में भी लोचा कोंच। बच्चों के साथ दुष्कर्म मामले में फंसे पार्टी के नगर उपाध्यक्ष रामविहारी राठौर से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने उन्हें पद एवं प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है। हालांकि पार्टी को किरकिरी से बचाने के लिए पार्टी ने तारीखों में लोचा किया है जिसमें उनके पिछली तारीखों में दिए गए त्यागपत्र का हवाला दिया है। तारीखों के लोचे पर भी सवाल उठना लाजिमी है कि उनके त्यागपत्र को आज ही क्यों स्वीकार किया गया जबकि त्यागपत्र कथित रूप से 18 दिसंबर को दिया गया और उसे स्वीकार किए जाने की तिथि 27 दिसंबर दर्शायी गई है। ••••••••••••••••••••••••
भाजपा ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति-
ऋतुराज प्रजापति मीडिया प्रभारी भाजपा कोंच नगर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें बताया गया है, भाजपा जिला अध्यक्ष रामेंद्रसिंह बनाजी के अनुमोदन पर कोंच नगर भाजपा उपाध्यक्ष द्वारा पद एवं प्राथमिक सदस्यता से रामबिहारी राठौर के दिए गए त्यागपत्र को स्वीकार करते हुए कार्यमुक्त किया गया है