*क्राइम फ्री जालौन की ओर एक और सराहनीय कदम कोंच पुलिस का एक कामान्ध अधेड़ को किया गिरफ्तार* स्थानीय सूत्रों की अगर मानें तो गिरफ्तार किए गए अधेड़ के पास से हार्ड डिस्क,व सीसीटीवी फुटेज जब्त किया गया है। और उस हार्ड डिस्क में नगर क्षेत्र तथा अन्यत्र स्थानों की नवयुवतियों के अश्लील वीडियो पाए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि उक्त अधेड़ व्यक्ति इन्हीं वीडियो के माध्यम से लड़कियों को ब्लेकमैल किया करता था। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपने आप को एक राजनैतिक दल का नेता बता रहा है। तथा राजस्व विभाग के जिम्मेदार पद से सेवानिवृत्त भी बताया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट:-रविकांत द्विवेदी, जालौन, यूपी Post Views: 36 Jhansidarshan.in Post navigation *उच्च अधिकारियों ने खबर को लिया संज्ञान में ,जल्द हुआ खबर का असर*…… *भाजपा नगर उपाध्यक्ष का सनसनीखेज खुलासा, गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज*