*उच्च अधिकारियों ने खबर को लिया संज्ञान में ,जल्द हुआ खबर का असर*……
आज कोंच के चन्द्रकुआ चौराहे पर शाम को हुई खुली गुंडई का लाइव पिटाई का वीडियो वायरल होने से पीड़ित वादी जुबेर अहमद उर्फ कल्लू की तहरीर पर स्थानीय पुलिस द्वारा धारा 307 के साथ विभिन्न धाराओं में छः नामदर्ज सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर।
पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ यशवीर सिंह के संज्ञान के बाद बेलगाम अराजकता फैलाने बाले, नगर की शान्ति व्यवस्था का माहौल खराब करने बाले लोगो/ गुंडों के खिलाफ बौखलाई कोतवाली पुलिस।