साहेबज़ादे शहीदी दिवस 26 दिसंबर को अवकाश घोषित करे सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा
आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद अमित कुशवाहा के नेतृत्व में गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि सिख धर्म गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहेबज़ादे 26 दिसंबर को शहीद हूए। उक्त 26 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार अवकाश घोषित करें।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल अमित बंटी खटीक, पूर्व सभासद अमित कुशवाहा, सरदार प्रिंस भुसारी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष रायकवार, जैकी पहलवान, अभिषेक सोनी, हनीफ मंसूरी, पवन लहार, मोहम्मद फारुख शेख, नंदकिशोर पमारिया, कुणाल अहिरवार, विजय सिंह साहू, जेपी साहू आदि उपस्थित रहे।