• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लायंस क्लब झांसी युवराज द्वारा ऑटो चालकों को कंबल वितरित..दीपांशु डे..

By

Dec 26, 2020

लायंस क्लब झांसी युवराज द्वारा ऑटो चालकों को कंबल वितरित..दीपांशु डे

लायंस क्लब झांसी युवराज द्वारा कड़ाके की सर्दी के मौसम को देखते हुए आज झांसी स्टेशन पर ऑटो स्टैंड पर सभी ऑटो चालकों को कंबल वितरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कुणाल कंचन द्वारा की गई मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में लायन नवीन गुप्ता मंडल अध्यक्ष लाइन राज बब्बर उप मंडल अध्यक्ष रहे। सर्वप्रथम आगंतुकों का स्वागत क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन दीपांशु डे द्वारा किया गया वही कड़कड़ाती ठंड में ऑटो चालकों के द्वारा रात में ऑटो चलाना एक विषम काम है जिस को मध्य नजर रखते हुए लायंस क्लब झांसी युवराज द्वारा 73 ऑटो चालकों को कंबल देखकर सेवा काम किया गया।
कार्यक्रम में पूनम डे, शिवाली अग्रवाल, उपासना बब्बर,अब्दुल खालिद , जोगमाया मिश्रा, प्रीति नेवलकर, उषा सेन ,आरती राय, राहीला सिद्दीकी, रेशम सिंह, जमुना कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक बाजपेई एवं मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया
आभार यशोदा कुशवाह द्वारा व्यक्त किया गया

Jhansidarshan.in