• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिव्यांगजन सशक्तीकरण -= कैम्प का आयोजन,जनपद-झाँसी

By

Dec 26, 2020

दिव्यांगजन सशक्तीकरण -= कैम्प का आयोजन,जनपद-झाँसी

झाँसी l जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्दलाल सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद-झाँसी में दिनांक 06.11.2020 से 10.11.2020 तक एलिम्कों, कानपुर की टीम द्वारा विकास खण्ड बबीना एवं चिरगांव में 165 दिव्यांगजन तथा मऊरानीपुर एवं गुरसरांय में 261 दिव्यांगजन कुल 426 दिव्यांगजनों का विभिन्न सहायक उपकरणों हेतु चिन्हींकरण किया गया था। जिन दिव्यांगजनों का चिन्हींकरण जिस विकासखण्ड में कैम्प में किया गया था उसी विकासखण्ड में उन दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण किया जायेगा।
एलिम्कों कानुपर द्वारा वितरण कैम्प का आयोजन क्रमशः दिनांक 28.12.2020 को विकास खण्ड चिरगाँव में, दिनांक 29.12.2020 को विकास खण्ड गुरसंराय में, दिनांक 30.12.2020 को विकास खण्ड बबीना में, एवं दिनांक 31.12.2020 को विकासखण्ड मऊरानीपुर में तिथिवार विकास खण्ड परिसर में आयोजित किये जा रहे है। दिव्यांगजनों को एलिम्कों द्वारा एस0एम0एस0 के माध्यम से पृथक से सूचित किया जा रहा है।
——————

Jhansidarshan.in