• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जालौन पुलिस ने पकड़ा 28 गौवंश से भरा कन्टेनर ट्रक-=-रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी….

By

Dec 25, 2020

जालौन पुलिस ने पकड़ा 28 गौवंश से भरा कन्टेनर ट्रक-=-रिपोर्ट-आर. के.द्विवेदी

प्रदेश सरकार के द्वारा गौ तस्करी पर कानून बनाने के बाद से गौबंश की तस्करी करने वाले अलग- अलग तरीके से पैतरेवाजी करके गौ बंश की तस्करी करने में लगे हुये है और कभी कन्टेनर में तो कभी भूसे की गाड़ी में गौ बंशो की तस्करी कर रहे है।ऐसा ही एक मामला आज जालौन में देखने को मिला जहाँ पर पुलिस ने गौ तस्करी के लिये ले जाये जा रहे गौबंशो को एक कन्टेनर से बरामद कर मौके से दो लोगो को भी गिरफ्तार किया है और पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है।

आपको बता दे कि मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ का है जहाँ पर पुलिस ने आज एक कन्टेनर को पकड़ा जिसमे 28 गौबश थे जिन्हें मध्य प्रदेश से बिहार तस्करी के लिये ले जाया जा रहा था।पुलिस ने ट्रक ड्राइबर सहित दो लोगो को मौके से गिरफ्तार किया और उनसे पूँछतांछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस गौ बंश तस्करी में कितने लोग शामिल है।

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह ने बताया कि आज कालपी कोतवाली पुलिस ने एक कन्टेनर से 28 गौ बंश बरामद किए है और मौके से दो लोगो को भी हिरासत में लिया गया है जिनसे पूँछतांछ की जा रही है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Jhansidarshan.in