तुलसी पूजन कर मनाई गई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती-=-राष्ट्रभक्त संगठन
झांसी। शुक्रवार को तुलसी पूजन दिवस, भारतीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा राम जानकी मंदिर मेहंदी बाग में तुलसी पूजन का कार्यक्रम साधु संतों की उपस्थिति में संपन्न किया गया। इस अवसर पर गौ पूजन भी किया गया तथा उपस्थित जनों को भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं आध्यात्मिक उत्थान के विषय में जागरूकता लाने हेतु 101 तुलसी के वृक्ष वितरित कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड्जरिया ने पूर्व पीएम के जीवन चरित्र एवं आम जीवन में तुलसी की महत्वता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला मंत्री शैलेंद्र, मोनू, प्रखंड संयोजक अरुण कुशवाहा, संस्कार राय प्रमुख साधु संत उपस्थित रहे।