• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्र के सर्वमान्य व्यक्तिव थे अटल – सुधीर, समारोहपूर्वक संपन्न हुई अटल जयंती….

By

Dec 25, 2020

राष्ट्र के सर्वमान्य व्यक्तिव थे अटल – सुधीर, समारोहपूर्वक संपन्न हुई अटल जयंती
वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

झांसी । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के 95 वें जन्मदिवस पर जयंती समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों को रायकवार समाज महासभा के बैनर तले शॉल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।
स्थानीय श्री महावीर मंदिर , बाहर लक्ष्मी गेट, झांसी पर आयोजित जयंती समारोह में अटल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी ने अटल जी के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए उन्हें देश और दुनिया का युग पुरुष करार दिया । उन्होंने कहा अटल जी दलगत राजनीति से परे सभी दलों के नेताओं में एक आदर्श व्यक्तित्व रहें हैं । उन्होंने सदैव राष्ट्र के सम्मान को सर्वोपरि रखा । उन्होंने कहा था सरकारें तो आती जाती रहेंगी लेकिन हमें अपने देश के मस्तक को ऊंचा रखने के कोई समझौता स्वीकार नहीं आज उनके प्रेरक प्रसंगों से नेताओं को सीखना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अखिलेश रायकवार ने कहा रायकवार समाज के जिन वरिष्ठ जनों का आज सम्मान किया जा रहा है उनके कुशल जीवन के आदर्श में अटल त्याग और समर्पण का भाव हमेशा बलशाली रहा है । महासभा समय समय पर इस तरह के सारगर्भित कार्यक्रम कर कारवां को आगे बढ़ाने में सतत् प्रयत्नशील है । वक्ताओं के संबोधन में संयुक्त रूप से अटल जी को राजनीति से ऊपर का सर्वमान्य व्यक्तित्व बताया गया ।
उपस्थित जनों ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि /दीपांजलि करते हुए श्रद्धा भाव से नमन किया । बाद में समारोह आयोजक मंडल ने मिष्ठान वितरण किया ।
कार्यक्रम का संचालन महासभा के महामंत्री मूलचंद्र रायकवार ने तो आभार उपाध्यक्ष मुन्ना मेंबर ने व्यक्त किया ।
समारोह समाप्ति पर रायकवार समाज महासभा की बैठक में जिलाध्यक्ष निर्वाचन पर चर्चा के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । सर्वसम्मति से तय हुआ कि मंदिर व्यवस्था समिति का चुनाव स्वक्ष और निष्पक्ष भाव से खुले में कराया जाए । साथ ही परिसर को कब्जा मुक्त कराया जाए ।

Jhansidarshan.in