जिला पंचायत अधिकारी ने किया तीन सफाई कर्मी को निलंबित।।
उरई (जालौन) जिला पंचायत अधिकारी ने आज डयूटी में लापरवाही वरतने में तीन सफाई कर्मियों को निलंबित किया गया है । आपको बता दें कि शरद कुमार ग्राम पंचायत कासिमपुर विकासखंड माधौगढ़ में तैनात है अतः इनका रवैया नौकरी के प्रति ठीक नहीं है ज्यादातर नौकरी से नदारद रहते हैं एडीओ पंचायत विकासखंड माधोगढ़ के भ्रमण के दौरान शरद कुमार ड्यूटी से नदारद रहे । उनको भी निलंबित कर दिया गया । ऐसे ही विकासखंड रामपुरा के ग्राम पंचायत नरौल में उम्मेद कुमार व मनोज कुमार ने अपने ही सफाई कर्मी के साथ व ग्रामीणों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और गुंडागर्दी के साथ गाली गलौज कर दी । जिला पंचायत अधिकारी जालौन अभय यादव ने इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित की कार्रवाई की है और डीपीआरओ अभय यादव जालौन ने बताया है कि ऐसे ही लापरवाही करने बाले कर्मचारी अगर किसी भी प्रकार से लापरवाही बरतते पाए जाते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।