भव्यता के साथ मनायी जायेगी खंगार क्षत्रिय कुलभूषण महाराजा खेतसिंह की जयंती-ओंमकार ठाकुर :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
26 को निकाली जायेगी शोभायात्रा, 27 को मनेगी जयंती
-
उरई (जालौन)। राधा पैलेस उरई में खंगार क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय युवा नेता ओंकार सिंह ठाकुर ( विक्की भईया ) ने समाज के युवाओं के साथ एक वृहद् बैठक आहूत की। बैठक में ज़िला जालौन के कई गॉवो से युवा समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक की अध्य़क्षता व कार्यक्रम संयोजक ओंकार ठाकुर ने कहा कि इस बर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये 27 दिसंबर को जयंती का स्वरूप थोडा छोटा रखा जायेगा। 26 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें महाराजा खेत सिंह की जीवन वर्णित किया जायेगा तथा 27 दिसंबर को कई ग्रामों में जयंती मनायी जायेगी फिर सारे समाज बंधु गढकुंडार महोत्सव हेतु प्रस्थान करेगें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामरूप इंगुई व राघव बंगरा व नृपत सुढार, हुकुम गोहन ने कहा कि जयंती व शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु हम सब युवा तन- मन -धन से प्रयास करेगें। बैठक में जालौन, गोहन, शिवनी, तजपुरा, क्योलारी, बंगरा, हनुमंतपुरा, रामपुरा, रूरा, एट, दिरावटी, ईगुई, धमसैनी, उरई, नरी गॉवो के युवा उपस्थित रहे।शनि, शैलेनंद, निखिल, मनोज, आशू, राजा, नरेन्द्र, सुशील, भोला, भूपेन्द्र, विश्वास, आदि उपस्थित रहे।