सांसद भानु प्रताप वर्मा ने चमारी ग्राम की गौशाला का किया उद्घाटन :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
चमारी ( जालौन) । आटा क्षेत्र के ग्राम चमारी में आज जिला स्तरीय गौशाला का उद्घाटन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद भानु प्रताप वर्मा मुख्य अतिथि रहे। साथ में जिला अधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर और कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन भी मौजूद रहे। इस गौशाला में लगभग 500 से 600 गायों की रहने की व्यवस्था की गई है।