समन्वय मीटिंग हुई सम्पन्न गांव में प्रज्ञा मंडलो की स्थापना पर दिया ज़ोर रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्बा पूँछ बस स्टैंड स्थित गायत्री माता मंदिर पर आज गायत्री परिजनों द्वारा एक समन्वय गोष्टि सम्पन्न की गई जिसमें गोष्टि के उद्देश्य को बतलाते हुए देशबन्धु तिवारी ने बताया कि पूँछ शक्ति पीठ के आंचल में करीब 24 गाँव है जिनमे महिलाओं एवं युवतियों के प्रज्ञा मंडलो का गठन कर शप्तक्रांतियों को कार्य मे पर्णत करना एवं घर घर मे देव स्थापित करने का निर्णय लिया गया इस दौरान मुख्य रूप से माण्डवी राजपूत मोंठ, देवीदयाल खिल्ली, डॉ चंद्रभान सिंह, रमेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, भूप सिंह यादव, मोहन दादी सविता आदि उपस्थित रहे।