• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हत्या का खुलासा,पत्नी के साथ कर दी थी हरकत बदला -=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

By

Dec 21, 2020

हत्या का खुलासा,पत्नी के साथ कर दी थी हरकत बदला -=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी

पिछले पांच माह पहले कदौरा के जंगल में एक वैध की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया जिसमे तीन हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । बतादे कि बच्चे की चाह में जयराम निवासी आगरा ने अपनी पत्नी का इलाज वैध कालीचरण निवासी सजैती कानपुर देहात में कराया जहाँ उपचार होने के दौरान जयराम के अनुसार उसकी पत्नी का वैध काली चरण ने उसके साथ गलत नियत से अशलील हरकत कर दी जिससे वह नाराज होकर बदले की भावना से नाराज जयराम ने वैध की हत्या कर दी और शव को कदौरा के जंगल में अपने साढू और दोस्त की मदद से फैंक दिया मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से एक मारुती कार व आला कत्ल मे इस्तेमाल होने वाली सामाग्री को भी जब्त कर लिया है वही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने मामला का खुलासा कर बताया की बदले की भाबना से आरोपी ने म्रतक को शराब पिलाकर उसका गला घोट दिया था जिससे उसकी मौत हो गई और शव को कदौरा के जंगल में फैक दिया था जिसका आज खुलासा कर आरोपियो को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Jhansidarshan.in