न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा के बावजूद भी खेत से उठाई जा रही मिट्टी-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
मामला जनपद जालौन के मदारीपुर क्षेत्र दौन का है । जहां पर प्रार्थी कृष्ण गोपाल पुत्र राजाराम निवासी बिचौली ने कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि हमारे गाटा संख्या 130 रकबा 3.852 स्थित ग्राम दौन थाना कुठौंद का आधा हिस्सा प्रार्थी ने मुआयदा मालिक राजेंद्र सिंह से कराया था आरा जी बैनामा करने में मालिक द्वारा हीलाहवाली की गई जिसका दावा न्यायालय सिविल जज के पास विचाराधीन है । दायर मुकदमे से नाराज होकर बिना किसी शाशन की अनुमति व प्रार्थी की सहमति के बिना खुदाई शुरू कर दी उक्त लोगों में प्रबल प्रताप सिंह अभिनीश प्रताप सिंह हरनाम सिंह की मौजूदगी में एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए मिट्टी खुदाई कराई जा रही थी एप्लीकेशन की सूचना के आधार पर उप जिला अधिकारी ने मिट्टी उठाने पर रोक लगवाकर बंद कर दिया था लेकिन कल रात से शासन की अनुमति के बगैर ही उक्त लोगों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन जारी हुआ जिसकी सूचना सुबह तहसीलदार जालौन बलराम गुप्ता को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जालौन तहसीलदार ने चल रही जेसीबी पोकलैंड को बंद करवा कर मिट्टी ले जा रहे ट्रकों को खड़ा करवा दिया है और तहसीलदार ने कहा है कि जब यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है तो मिट्टी क्यों उठाई गई है जिसको लेकर शासन को अवगत करा दिया गया है और उक्त लोगों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की बात कही है।