जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और गोली आधा दर्जन घायल-=-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी
पुरानी रंजिश को लेकर खेत में हुये विवाद में जम कर चले लाढी डंडे व गोली
दोनों पक्षों में तकरीबन आधा दर्जन लोग हुये घायल मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने घायलों को पहुँचाया जिला अस्पताल जहाँ दो लोगो को गंभीर चोटे लगने के कारण उपचार हेतु किया कानपुर रेफर ।
बतादेकि कुठौंद थाना क्षेत्र के जमला पुर में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर फायरिंग की ग ई जिसमे तकरीबन छै लोगों को चोटे आई जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। जहाँ दो लोगों को झांसी रेफर किया गया । वही पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया की मामले को संज्ञान में लिया गया है और जांच की जा रही है।