राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी टीम के द्वारा गौशाला में की गई उत्तम व्यवस्था :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन
राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी टीम ने ग्राम पनायारा जाकर गौशाला का निरीक्षण किया। यहां पर टीम को कमियां देखने को मिलीं। जिस पर ग्राम प्रधान को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर प्रधान अरविन्द सिरबईया एवं राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा गौशाला में बांस के टाट बनवा कर और पन्नी लगवाकर उत्तम व्यवस्था कराई गयी। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल गोस्वामी ने इन दौरान प्रधान से कहा कि गौवंश के भोजन की एवं रहने की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। मौके पर अनिल गोस्वामी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष, सुशील यागिक राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक पटेल युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, दीपेंद्र पटेल, विवेक पटेल, पुष्पेंद्र पटेल, अभिषेख प्रजापति,पंकज भदौरिया, सुधीर सिंह, विनय परिहार, अरविन्द झाँ,राहुल भदौरिया, मिथुन प्रजापति, हिमांशु पटेल, दिलीप पटेल, रामराजा पटेल, हर्ष पटेल, मनीष झाँ, विपिन झाँ, संदीप, गोपीचरण सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे ।