सीएचसी मोंठ को मिली एक और नई एंबुलेंस की सौगात।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
सीएचसी मोंठ को मिली एक और नई एंबुलेंस की सौगात ।जिसमें बताया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ को आज 108 एंबुलेंस की एक नई सौगात मिल गई है । जिससे मरीजों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के चेहरे खुश नजर आए ।जिसकी खबर सर्कल ऐप ने कई दिनों पहले दिखाई थी। जहाँ 108 ,102 जिला प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि सीएचसी मोंठ को 108 पुरानी एंबुलेंस के बदले नई 108 एंबुलेंस दे दी गई है और उन्होंने बताया कि बीमारी हालत में चल रही 102 एंबुलेंस को भी जल्द बदला जाएगा । एम्बुलेन्स जिला प्रभारी सुनील यादव अपनी नजर सीएचसी मोंठ पर बनाए हुए हैं। जहां सीएचसी मोंठ से प्रतिदिन लगभग आधा दर्जन मरीजों को रेफर किया जाता है तथा एक दर्जन लोगों को ग्रामीण क्षेत्र से लाकर सीएचसी में भर्ती किया जाता है। जिसके लिए एम्बुलेन्स जिला प्रभारी पहले ही सीएचसी को एक बड़ी सौगात एल एस के रूप में दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही सीएचसी पर बीमारी की हालत में चल रही 102 एंबुलेंस को भी बदला जाएगा ।जिससे गर्भवती महिलाओं को आने -जाने में असुविधा ना हो एवं मरीजों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही सीएचसी पर नई 102 एंबुलेंस को भेजा जाएगा ।इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन शर्मा ,झांसी 108 ,102 एंबुलेंस जिला प्रभारी सुनील यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ सुमित मिसुरिया ,राज यादव, वीरेंद्र सिंह ,प्रदीप कुमार, दीपक कुमार ,रामेंद्र सिंह ,रामतीर्थ ,संजीव कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।