ओरछा धाम से पधारे संत श्री योगीराज जी महाराज के द्वारा श्रोताओं को यज्ञ का महत्त्व बताया गया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
कस्बा के शीतला धाम मंदिर पर चल रहे जनकल्याण यज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा में जमकर भक्तों की भीड़ हो रही है। जिसमें आज यज्ञ के छठवें दिन मध्य प्रदेश के ओरछा धाम से पधारे संत श्री योगीराज जी महाराज के द्वारा श्रोताओं को यज्ञ का महत्त्व बताया गया तथा सन्त श्री योगीराज महाराज का नगर अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव के द्वारा स्वागत किया गया ।कथा व्यास साध्वी पूजा भारती के द्वारा रुक्मणी विवाह की कथा का वर्णन किया गया । इस मौके में कार्यक्रम में कस्बा की सैकड़ों भक्तों की भीड़ रही जिसमें कार्यक्रम आयोजक त्यागी जी महाराज ,शीतला धाम मंदिर के पुजारी अर्पण व्यास ,भरत देवालिया ,मोहित दुबे ,कल्लू नायक ,सोम द्विवेदी ,राहुल उदैनिया ,आकाश तिवारी उपस्थित रहे।