• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक चोरी कर भाग रहा चोर रेलवे अंडरब्रिज की बजह से ;रिपोर्ट- दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता पूँछ

झांसी दर्शन न्यूज़

 

 

ग्रामीण एडीटर अवध विहारी

 

 

पूँछ मंगलवार की सुबह सिकंदरा नेशनल हाइवे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक ट्रक क्लीनर की मौत एवं चालक को मृत समझ कर फेंक जाने का मामला अभी चल ही रहा था कि सूचना मिली कि ग्राम सेसा में एक अज्ञात व्यक्ति एक ट्रक को छोड़ कर भाग गया जहाँ मौके पर पहुचने पर प्रत्यदर्शियों ने बताया कि रात्रि के समय ट्रक क्रमांक up 93 T 5786 को ग्राम पहाड़ गांव जाने के लिए मार्ग पर बने रेलवे अंडरब्रिज से उस पार निकलना चाहता था लेकिन ट्रक फस गया जिसके बाद चालक द्वारा ट्रक को पीछे कर गांव की तरफ मोड़ दिया जहाँ पर जाकर ट्रक एक चबूतरे से टकराकर रुक गया तभी आहट सुनकर ग्रामीण जाग गए और ट्रक चालक को नीचे उतार लिया ट्रक चालक मालिक का बहाना बनाकर फोन करने लगा कि तभी ग्रामीणों ने ट्रक की फंटी पर लिखे नंबर को लगाया तो उक्त चालक मौके से भाग गया लोगों की जब ट्रक मालिक यादवेंद्र सिंह निवासी ककरवई से बात हुई तो उसने बताया कि उसका ट्रेक गुरसराय बाड़े में रखा है ग्रामीणों ने जब ट्रक का क्रमांक बताया तो वह आनन-फानन में थाना गुरसराय पुलिस को साथ लेकर ग्राम सेसा से ट्रक को अपने साथ लेकर गया सूचना लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हुआ था

Jhansidarshan.in