आयुष्मान भारत योजना लोगों को दे रहा है नई जिंदगी, इसका लाभ सीएचसी में देखने को मिला।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को जिले में लागू हुए मात्र कुछ माह ही हुए हैं, लेकिन इसका लाभ लेने और पंजीकरण करवाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ गई है। इस योजना के तहत कार्ड बनवाने वालों की संख्या क्षेत्र में 1000 के पार कर चुकी है।
आयुष्मान भारत योजना लोगों को नई जिंदगी दे रही है। ग्राम अहरौली की रहने वाली 65 वर्षीय कुशमा देवी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री की बहुत ही नेक योजना है ।
कस्बे की रहने वाली चार वर्षीय सितारा अख्तर को निमोनिया था। उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। उसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसके इलाज में कई हजार रुपये लगे। परिजनों का कहना था कि अगर उनका गोल्डन कार्ड नहीं बना होता तो शायद ही उनकी बेटी की जान बच पाती। इस तरह के कई लाभार्थी हैं। जिनके पास इलाज करवाने के लिए रुपये नहीं थे और अब वे इलाज करवा रहे हैं।
हालांकि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिक्कतें भी आ रही हैं, लेकिन योजना को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह है। क्षेत्र में इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या सैकड़ो हो गई है। एक बर्ष से भी कम समय में सैकड़ो गरीब लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके हैं। इस योजना में मोंठ सबसे आगे है। ग्रामीण क्षेत्र भी इसमें पीछे नहीं है। इस क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड बनाने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में आयुष्मान कार्ड बना रहे ऑपरेटर कुलदीप यादव ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पर सीएचसी में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है तथा उन्हें सरकारी एवं प्राइवेट दवाइयां मुहैईया कराकर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है ।वहीं इसकी व्यवस्था स्वयं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुमित मिसुरिया स्वयं अपने हाथों में संभाले हुए है।