जादूगर के माध्यम से बच्चों को दी संचारी रोगों की जानकारियां।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
संचारी अभियान के तहत आज कस्बा के आदर्श इंटर कॉलेज में लखनऊ से आए श्याम जादूगर के द्वारा बच्चों को जादू दिखा कर संचारी रोगों की जानकारियां दी गई।जिसमें जादूगर और स्वास्थ्य अधिकारियो के द्वारा संचारी रोगों के तहत जादू के माध्यम से अनेक प्रकार की जानकारियां दी। जहां बच्चों ने जादू देखा और जादू के साथ बीच-बीच में संचारी रोगों से कैसे बचा जाए जिसके लिए जादूगर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को प्रेरित किया ।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग तथा इंटर कॉलेज के समस्त अध्यापक और छात्र छात्राएं उपस्थित रही।