धान लगाते समय मजदूर को काटा सर्प ने,मजदूर हुआ अचेत।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
बिहार प्रदेश से आया मजदूर सर्प के काटने से अचेत हो गया। जिसमें बताया गया है कि बिहार प्रदेश के जिला समस्तीपुर थाना सिया के ग्राम बसुदेवा निवासी श्याम पुत्र ठकन सिंह एक गांव में किसान के खेत पर धान की रोपाई कर रहा था । कि तभी उसके पैर में सर्प ने काट लिया। जिससे वह लोगो के देखते ही देखते अचेत हो गया और वही साथ में कार्य कर रहे मजदूरों तथा खेत के मालिक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।जहां उसकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टर न्यू से झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।