टाइल्स का काम करते वक्त मिस्त्री को लगा करंट।रिपोर्ट-इदरीश बाबा
कस्बा के एक मोहल्ले में टाइल्स का काम करते वक्त मिस्त्री को लगा करंट ।जिसमें बताया गया है कि मिस्त्री एक मकान में टाइल्स लगाने का कार्य कर रहा था। तभी वह इलेक्ट्रॉनिक मशीन के तार बिजली तारो से जोड़ने लगा। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया ।करंट की चपेट में आने के बाद मिस्त्री कुछ देर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा ।इसके बाद साथ में कार्य कर रहे लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया गया।