• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दस दिन उमस भरी इस भीषण गर्मी में अंधेरे में डूबा ग्राम विद्युत विभाग ने अभी तक नहीं ली सुध -रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा-

झांसी दर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

गरौठा झांसी| तहसील गरौठा के ग्राम खडोरा में 100 केवी ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण ग्रामवासी लगभग दस दिन से अंधेरे में हैं |
वहीं ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि 100 केवी का ट्रांसफार्मर गांव में विद्युत सप्लाई नहीं कर पा रहा ह जिससे ग्रामवासी इस उमस भरी भीषण गर्मी में बिन बिजली रहने को मजबूर हैं |
वही गांव में अधिक कनेक्शन होने के कारण ट्रांसफार्मर में बार-बार खराबी होती रहती है जिस कारण ग्रामवासी लगभग 10 दिन से अंधेरे में है
लेकिन अभी तक विद्युत विभाग के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली |
वही ग्राम वासियों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलकर 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके |
और ग्राम की विद्युत व्यवस्था ठीक हो सके |
लेकिन कई बार ग्राम वासियों ने उच्चाधिकारियों एवं विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ से ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की |
लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका जिससे पूरा ग्राम अंधेरे में डूबा हुआ है| आखिर कब तक इस उमस भरी भीषण गर्मी में ग्राम वासियों को ऐसे ही परेशान होना पडेगा़ क्या ग्राम वासियों की बार-बार शिकायत करने के बाद भी नहीं चैता विद्युत विभाग|
कब होगी उनकी सुनवाई या उनको ऐसे ही इस भीषण गर्मी में बिन बिजली के रहना होगा|
Jhansidarshan.in