गरौठा झांसी|कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम चतुरताई निवासी श्रीमती गिरिजा देवी पत्नी पहाड़ सिंह ने बताया 6 वर्ष पूर्व उसकी बहू नीतू किसी दूसरे युवक के साथ भाग गई थी और अपने दोनों बच्चों को मारकुऑ बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गई थी जिसका मुकद्दमा न्यायालय में दायर किया गया था जिसमें नीतू और उसकी मां को न्यायालय ने अभियुक्त माना था| अभी भी वह उसी व्यक्ति के साथ रह रही है 3 साल बाद वह दोनों बच्चों को अपहरित कर अपने साथ ले गई थी | अब वह हम लोगों पर दबाव बना रही है कि मुझे अपनी जमीन जायदाद में से हिस्सा दो और हमें खर्चा चाहिए वह हम लोगों पर नाजायज तरीके से दबाव बना रही है और धमकी भी दे रही है हम लोगों ने गरौठा न्यायालय से उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था न्यायालय में धारा 317 120 बी आईपीएस के तहत उसको अभियुक्त माना है और कई बार समन भी भेजे जा चुके हैं | लेकिन गरौठा पुलिस द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया न ही कोई कार्यवाही की गई गिरजा देवी ने यह भी कहा कि यदि बहू बच्चों के साथ वापस आ जाए तो हम लोग उसे अपना लेंगे तथा उसका एवं उसके बच्चों का खर्चा उठाएंगे|