पीएनबी बैंक में किया जा रहा है किसानों का शोषण भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष ने लगाया बैंक अधिकारियों; रिपोर्ट- दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता पूँछ
पूँछ पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पूँछ में किसान क्रेडिट कार्ड में हो रही धांधली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने जिलाधिकारी झांसी को पत्र लिखते हुए बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मिलकर किसान के सी सी के नाम पर जम कर रिस्वत खोरी की जा रही है जिसमे पी एन बी शाखा में एक वर्ष में करीब 105 ही किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गए है जबकि किसानों को फाइल जमा करने पर किसी भी प्रकार की कोई रिसिविंग नही दी जाती है जिसके कारण किसान के पास कोई सबूत नही रहता ऐसे में थक हार कर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पैसे देने को मजबूर हो जाता है जबकि करीब एक माह से शाखा में कोई के सी सी नही बनाया गया वही कई कृषक ऐसे भी है जिन की जमीन को बैंक में बंधक कर लिया गया लेकिन उसके बाबजूद भी उनके खाते में पैसे नही डाले गए जिलाधिकारी के नाम लिखे पत्र में उक्त बैंक की जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।