• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शाहजहांपुर गांव में तीन दिन से नहीं है पीने का पानी, गांव के लोगो को हो रही भारी परेशानी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा 

शाहजहांपुर गांव में तीन दिन से नहीं है पीने का पानी, गांव के लोगो को हो रही भारी परेशानी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

तहसील मोठ क्षेत्र के थाना शाहजहांपुर में गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। पानी की किल्लत से लोगों का जूझना शुरू हो गया है ।जिसमें बताया गया है। कि गर्मी के मौसम में शाहजहांपुर में पानी की किल्लत बनी रहती है। लोगों की माने तो शाहजहांपुर में पानी की किल्लत लोगों के लिए आम बात है ।गांव में पानी पीने के लिए एक टंकी बनी हुई है। जिसकी सप्लाई के लिए एक ट्यूबवेल लगा हुआ है जिसकी मोटर आये दिन खराब होती रहती है ।गांव में जो हैंडपंप लगे हैं ।उनका पानी खारा होने के कारण पूरा गांव टँकी का ही पानी इस्तेमाल करते हैं ।लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद पानी की टंकी के ट्यूबवेल की मोटर सही ना होने के कारण गांव में पीने के पानी की त्राहि त्राही मची हुई है । लोगों को गांव के बाहर से पानी पीने के लिए लाना पड़ रहा है। ग्राम वासियों ने जल्द से जल्द ट्यूबवेल की मोटर को सही कराने की मांग की है

Jhansidarshan.in