• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाबदर अपराधी को पुलिस ने तमंचा समेत दबोचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ,रिपोर्ट,दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

 

जिलाबदर अपराधी को पुलिस ने तमंचा समेत दबोचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ,रिपोर्ट,दयाशंकर साहू नरेन्द्र कुमार सविता पूँछ

ग्रामीण एडीटर अवध विहारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाय जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर थानाध्यक्ष पूँछ अवध नारायण पाण्डेय द्वारा एक टीम को गठित किया गया जिसमें उपनिरिक्षक दिनेश कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ ग्राम खिल्ली में सुबह करीब 4:30 पर चेकिंग कर रहे थे तो वही मंडोरा रोड पर एक युबक पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया तलासी में उसके पास से एक तमंचा 315 व दो जिन्दा 315 के कारतूस बरामद हुए पूँछ तांछ में युबक ने अपना नाम दीपेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खिल्ली बताया आरोपी युबक थाना स्थानीय का जिला बदर अपराधी है

इसी क्रम में नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 90000 नव्वे हजार रुपए की नगद राशि वरामद की जिसकी सुबह मजिस्ट्रेड जांच में सही पाए जाने पर राशि को बापिस किया गया इस दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय
समेत उपनिरिक्षक रामशंकर तिवारी, ज्ञानसिंह, सहित अंकित तिवारी, कोमल सिंह , विनय कुमार , अंकुश, मोहित शुक्ला, नरेश पटेल, अभिनाश, राकेश ,सौरभ आदि पुलिस बल मौजूद रहा

Jhansidarshan.in