• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली संविदा कर्मचारी ने अधिकारी के ऑफिस में घुस कर काटा हंगामा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

  • एक बिजली संविदा कर्मचारी ने अधिकारी के ऑफिस में घुस कर काटा हंगामा।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ

    ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

    एक बिजली संविदा कर्मचारी ने अधिकारी के ऑफिस में घुस कर काटा हंगामा। -चार माह से नही मिला बेतन तो अधिकारी को खरी खोटी सुना डाली। -अधिकारी को लेना पड़ा पुलिस का सहारा। -पुलिस ने आकर समझा बुझा कर मामले को करवाया शान्त करवाया। विओ -मोंठ पावर हाउस पर उस समय अफरा तफरी मच गई ।जब एक बिजली के संविदा कर्मचारी के द्वारा अधिकारी के ऑफिस में जाकर बबाल काटना शुरू कर दिया । और झगड़े पर आमादा हो गया । आपको बता दें कि यह घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है ।जब एक संविदा कर्मचारी कौशल किशोर रविवार की दोपहर उपखंड अधिकारी मोंठ महेश चंद्र विश्वकर्मा के ऑफिस में जा धमका ।और चार माह से वेतन ना देने के आरोप लगाने लगा ।एवं संविदा कर्मचारी लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया ।जब कहीं इसकी सूचना एसडीओ ने मोंठ पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक विकास सिंह बा पुलिस बल के द्वारा मामले को रफा-दफा कराया गया ।जब कहीं अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जिसमें बताया गया है कि बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों को ठेके पर रखा गया है । जिन्हें चार माह से वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मचारी पिछले दिनों भी एक हफ्ता धरना दे चुके है ।जब कहि उच्च अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था ।कि उनके खाते में बेतन जल्द भेज दी जाएगी ।लेकिन 4 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक उनके खाते में वेतन ना मिलने के कारण संविदा कर्मचारियों के घर पर खाने के लाले पड़े हुए है।बस इसी बात को लेकर संविदा कर्मचारी कौशल किशोर रविवार की दोपहर 12 बजे एसडीओ मोंठ के ऑफिस में वेतन ना देने के आरोप लगाने लगा । और झगड़े पर आमादा हो गया। वही जब इस बारे में एसडीओ मोंठ महेश चंद्र विश्वकर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियो को ठेकेदार के द्वारा बेतन मिलता है ।सरकारी अधिकारी का कोई रोल नहीं है। इनके पूरे आरोप झूठे है।

Jhansidarshan.in