एसडीएम मोंठ ने 9 लोगो के खिलाफ वारण्ट किये जारी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झाँसी)- शनिवार को मोंठ एसडीएम न्यायालय से 9 लोगों के खिलाफ बीडब्ल्यू के वारण्ट जारी किये गये। एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने बताया कि ग्राम कुम्हरिया के प्रदुमन, बेलमाकलां के नदंकिशोर, मड़गुवां के रमाकांत, मुहल्ला बड़ापुरा के गोलू, ग्राम दतावली के भानु्प्रताप सिंह, ग्राम लुधियाई के लखनलाल, बम्हरौली के किशुन कबूतरा, ग्राम अहरौली के संतोष तथा ग्राम लावन के अतर सिंह के खिलाफ पूर्व में मिनी गुण्डा के तहत कार्रवाई की गयी थी। अभियुक्त तारीख पर न्यायालय नहीं आ रहे थे, जिस पर बीडब्ल्यू के वारण्ट जारी किये गये।