इलाज की कह कर गई महिला वापस नहीं लौटी।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
थाना समथर क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ निवासी बुंदू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके पुत्र अशोक की पत्नी संतोषी उम्र 28 वर्ष दोपहर उसके छोटे पुत्र मुकेश की पत्नी से यह कहकर निकली थी कि वह समथर अपना इलाज कराने जा रही है। और वहीं से ग्राम बरथरी स्टेट में अपने पिता से मिलकर शाम को वापस आ जाएगी। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो पुत्र अशोक अपनी ससुराल गया और ससुर से अपनी पत्नी के बारे में पूछा। जहां उसे बताया गया कि उसकी पत्नी वहां आई ही नहीं। पीड़िता के ससुर ने पुलिस से बहू का पता लगाने की मांग की है।