चैनपुलिग कर भाग रहे युबक को आरपीएफ ने हाईवे से पकड़ा।रिपोर्ट- इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी)- नेशनल हाईवे पर पकड़ा गया चेन पुलिंग करता एक ब्यक्ति । जिसमें आरपीएफ चौकी मोंठ प्रभारी एमडी अहिरबार ने बताया कि शनिवार की रात्रि में ट्रेन क्रमांक 2103 पुणे -गोरखपुर एक्सप्रेस को मोंठ स्टेशन के पास एक युवक ने अचानक चैन पुलिंग कर दी ।और चेन पुलिंग कर उक्त व्यक्ति भाग गया ।जिसकी धरपकड़ में निकली मोंठ चौकी आरपीएफ पुलिस के द्वारा उसे नेशनल हाईवे पर पकड़ लिया गया ।जिसमें उसने अपना नाम ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय जिला झाँसी निवासी अजय कुमार पुत्र ददवली सिंह उम्र 23 वर्ष बताया ।आरपीएफ पुलिस के द्वारा उक्त युवक के खिलाफ ट्रेन की जंजीर खींचने की धारा 141 के तहत उक्त युबक के खिलाप कार्रवाई की गई । वही बताया गया कि युवक पुणे से झांसी जा रहा था। झांसी ट्रेन रुकने के बावजूद भी वह झाँसी नही स्टेशन पर नहीं उतरा और झांसी ना उतरने के कारण मोंठ स्टेशन के पास उसने पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस की चेन पुलिग कर दी । चेन पुलिंग करने के बाद उक्त युवक भाग कर नेशनल हाईवे पर बाहन की तलाश में खड़ा था। कि तभी हाईबे पर सीआरपीएफ पुलिस के द्वारा मोंठ और एरच स्टेशन के मध्य नेशनल हाईवे से उसे पकड़ लिया गया।