कस्वा पूँछ के विनायक पब्लिक स्कूल में बहरही है भक्ति की अविरल धारा रिपोर्ट .दयाशंकर,नरेंद्र सविता
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
कस्वे के एरच रोड स्थित विनायक पब्लिक स्कूल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा अमृत में आज कथा भागवताचार्य जगतगुरु प0 राधामोहन शरण बेदाचार्य ने कथा में आज भक्तो को कंस वध एवं रुक्मणी कृष्ण बिबाह व ब्रज होली का सुंदर ब्रतान्त बताते हुए कहा कि
देवकी और बासुदेव की आठवीं संतान होने के बाद कंस को एकवार फिर आकाश वाणी हुई कि तुझे मारने बाला जन्म ले चुका है तो कंस ने तमाम नवजात शिशुओं की हत्या करने का आदेश दे दिया इसी क्रम में बालक कृष्ण को मारने के भी तमाम प्रयाश किये गए लेकिन सफलता नही मिली धीरे धीरे कृष्ण और बलराम भी बड़े होते गए इन्हें मारने के कंस के द्वारा किये गए सारे प्रयास निष्फल सावित हुए मथिरा आगमन पर पागल हाथी के सामने खड़ा कर दिया तो उन्होंने हांथी की सूड़ काटकर तो वही मल्ल युद्ध मे योद्धाओ को पछाड़ कर एक एक कर सभी महारथियों को पछाड़ कर कंस से कहा कि तुम्हारे पाप का घड़ा भर चुका है और सुदर्शन चक्र से कंस का गला काट दिया l
इसके बाद कथा में कृष्ण एवं रुक्मणी के विबाह का सुंदर बर्णन किया कथा के साथ ही कस्वे की ही बालिकाओ द्वारा कथा का भव्य नाटक मंचन भी किया जिसे उपस्थित श्रद्धालुओ ने जमकर सराहना के साथ कृष्ण रुक्मणी जी का पूजन बंदन भी किया गया l
इस दौरान मुख्य रूप से रतन सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, जगन्नाथ , ओपी सिंह, रूपराम तिवारी, रामकुमार गोस्वामी, अमित कंदेले, लालजी दुबे, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, भगत सिंह, अजय सविता, नबल गोस्वामी, विनोद सोनी, सहित सैकड़ों महिला पुरूष मौजूद रहे l