मोंठ(झाँसी) तहसील सभागार में मंगलवार को 11 बजे उपजिलाधिकारी मोंठ मंजूर अहमद अंसारी और तहसीलदार लक्ष्मीनारायण के द्वारा बीएलओ तथा सुपरवाइजरो की एक बैठक ली गई।जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार से यदि वोटर आईडी अवैध रूप से सड़क पर या गलत हाथ पाये गए तो उस क्षेत्र के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं अपने अपने मोबाइल फोन 24 घंटे सुचारू रूप से चालू रखें ।वरना उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। क्योंकि कभी भी जिला ,राजधानी और केंद्र से निर्वाचन आयोग के अधिकारी आपसे संपर्क कर सकते है । वहीं उन्होंने कहा कि गांव में ऐसे विकलांग व्यक्तियों को चिन्हित करे जिनके पास बूथ स्थल तक आने के लिए ट्राई साइकिलें नहीं है ।उनके नाम 24 घंटे के अंदर तहसील मुख्यालय पर दें ।तथा मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बीएलओ के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। यदि मतदान केंद्र के आसपास सरकारी कोई भवन, बरामदा या छाया की व्यवस्था नहीं है। तो ऐसे केंद्रों के नाम चिन्हित कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट दें। जहां बीएलओ अथवा वोटर हेल्प डेस्क के लिए टेंट लगवाया जा सके ।वहीं 3 अप्रैल को जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलारा, चिरगांव ,करगुवा ,अमरा ,मोंठ, बुढावली ,साकिन और लोहागढ़ का भ्रमण करेंगे तथा थाना शाहजहांपुर में एक चौपाल लगाकर लोगों से बातचीत करेंगे। जिससे यह गांव के बीएलओ और सुपरवाइजर अपनी-अपनी चुनाव संबंधित सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ।यदि 3 अप्रैल तक किसी का कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।वहीं संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर और बीएलओ को एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा मतदाताओं की पहचान पत्र वितरण किए गए ।जिन्हें जल्द से जल्द गांव में वितरण कर दें। इस मौके पर दर्जनों सुपरवाइजर तथा बीएलओ उपस्थित रहे।