• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

किसान सम्मान योजना का लाभ देने के लिये लेखपाल कर रहा रिश्वत की मांग ;रिपोर्ट-अवध बिहारी

झाँसीदर्शन न्यूज़ 

 

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

टहरौली ( झांसी ) भारत सरकार की किसान हित में अति महत्वाकांक्षी योजना किसान सम्मान योजना के पैसे किसान के खाते में भिजवाने के लिये तहसील मुख्यालय टहरौली के लेखपाल द्वारा 500/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। टहरौली किला निवासी सुग्रीव समाधिया ने उपजिलाधिकारी टहरौली को दिये ज्ञापन में कहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से टहरौली के लेखपाल के पीछे किसान सम्मान योजना के पैसे अपने खाते में भेजने के लिये चक्कर लगा रहा है। किसान ने बताया कि इसके लिये आवश्यक दस्तावेज भी वह करीब 15 दिन पहले लेखपाल को दे चुका है लेकिन आज तक उसके बैंक खाते में योजना के पैसे नहीं डाले गये। किसान ने बताया कि खाते में पैसे डालने के ऐवज में लेखपाल द्वारा उनसे पांच सौ रुपये रिश्वत मांगे जा रहे हैं और यह भी कहा जा रहा है कि यह पैसे ऊपर के अधिकारियों को भेजने पड़ते हैं। किसान ने लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। तहसील क्षेत्र में किसान सम्मान योजना के पैसे किसान के खाते में भेजने के बदले लेखपाल द्वारा पैसे मांगने के मामले लगातार आ रहे हैं जिससे प्रतीत होता है कि निचले स्तर पर प्रशाशन सरकार की योजना का मटियामेट करने पर आमादा है।

Jhansidarshan.in