एसएसपी के निर्देशन में थाना मोंठ क्षेत्र के कस्बा तथा ग्राम बुढावली और अमरगढ़ में दर्जनों पुलिस व पीएससी बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।जिसमें थाना प्रभारी ने कस्बा तथा ग्राम के पोलिग बूथों का निरीक्षण किया और वही लोगों से मतदान के दिन होने वाली जानकारी भी ली।एवं सभी को निर्देश दिए कि सभी लोग शांतिपूर्वक मतदान करे।जिससे किसी भी प्रकार से गांव में अशांति पैदा ना हो सके।इस मौके पर थाना मोंठ प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा,राकेशचन्द्र बाजपेई,राजकुमार,विकाश सिंह,गुलाम फरीद, सहित दर्जनों पुलिस और पीएससी बल मौजूद रहा।