झाँसी। बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर प्रभारी को अनुशासनहीनता के चलते आज निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगईयाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर प्रभारी भूपेंद्र आर्य की पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की सूचना पिछले कई दिनों से पार्टी हाईकमान को मिल रही थी और उन्हें कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया। जिसके चलते आज बसपा हाईकमान के आदेश पर भूपेंद्र आर्य को निष्कासित कर दिया गया है।
वहीं बसपा से निष्कासित हुए भूपेंद्र आर्य ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और जीवन पर्यंत बहुजन समाज पार्टी के लिए समर्पित थे और रहेंगे।
रिपोर्ट-आयुष साहू