मोंठ( झाँसी )–गेट बंद होने के बावजूद अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस द्वारा बरती जा रही नर्मी। किसी दिन गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। लोगों का मानना है कि इसकी रोकथाम होनी चाहिए तथा गलत ढंग से ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। रेलवे गेट बंद होने के बावजूद नियमों को ताक पर रख कर वाहन सवारों द्वारा धड़ल्ले से ट्रैक पार करना इन दिनों आम बात है। मोंठ के समथर रोड पर रेलवे फाटक पर प्रतिदिन उक्त नजारा देखा जा सकता है। दुस्साहस का यह आलम है कि ट्रेन करीब आने के बावजूद लोग बंद गेट से निकलने में गुरेज नहीं करते। ऐसा ही कई दुस्साहसी बाइक सवार गत मंगलवार को रेलवे फाटक पर ट्रेन के आने से फाटक बंद था। लेकिन लोगों की निकलने का सिलसिला बराबर चलता रहा बताते चलें कि लगभग दो वर्ष पहले इसी रेलवे फाटक पर दुर्घटना हुई थी। लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन सवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।