एसएसपी ने थाने के निरीक्षण के साथ मतदान केंन्द्रों का भी भ्रमण किया।रिपोर्ट-इदरीश बाबा मोंठ
ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी
मोंठ (झांसी )-एसएसपी ने चिरगांव थाने का निरीक्षण किया एवं क्षेत्र के मतदान केंन्द्रों का भी भ्रमण किया ।जिसमें बताया गया है कि एस एस पी डॉक्टर ओपी सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम निवि एवं सिया का सोमवार की रात्रि भ्रमण किया और मतदान केंद्र पर ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। पुलिस कप्तान ने गांव के लोगों से उनकी समस्याएं भी पूछी। इसके पूर्व उन्होंने चिरगांव थाने का निरीक्षण किया। तथा थाना प्रभारी चिरगांव सुनील कुमार तिवारी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार से मतदान के दौरान चुनाव में आने वाली आपत्तियों को बख्शा नहीं जाएगा । क्षेत्र में अवैध शराब अवैध असला पर पूर्ण विराम लगा दे ।जिससे किसी भी प्रकार से लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ,एसपीआरए ग्रामीण राहुल मिठास, थाना चिरगांव प्रभारी सुनील कुमार तिवारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद।