ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
गुरसरांय(झाँसी ) मामला झांसी की तहसील टहरौली के ग्राम बरमपुरा का है जहाँ भीषड आग लगने से पूरा मकान जल कर खाक हो गया ,आपको बता दे कि आज दोपहर 2 बजे प्रकाश पाल पुत्र बाबूलाल पाल् अपने खेतों पर काम करने गए थे तभी अचानक आग लगने से उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया तथा घर मे रखा सामान भी जलकर खाक हो गया ।
एडिट रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच