ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा झांसी कोतवाली थाना अंतर्गत मोती कटरा की धसान नदी पर हो रहे अवैध खनन की सूचना पर आज झांसी से खनिज विभाग की टीम व तहसीलदार गरौठा कोतवाली गरौठा पुलिस की टीम ने मोतीकटरा घाट पर छापा मारा लेकिन घाट पर अवैध खनन करते हुए कोई नहीं मिला लेकिन घाट पर अवैध खनन के अवशेष पाए गए जिसे देख कर खनिज विभाग की टीम द्वारा नदी में कितना खनन हुआ इसकी पैमाइश की गई इसी के आधार पर कोतवाली गरौठा मे खनिज अधिनियम के तहत आईपीसी की धारा 379 के तहत दस बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया इस मौके पर तहसीलदार गरौठा मनोज कुमार खनिज इस्पेक्टर मुकेश मिश्रा कोतवाली गरौठा एसआई राजेश सिंह यादव अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
, रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा,,