• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

परेशान व्यक्ति के चेहरे पर खुशी आ जाये वही सबसे बड़ा त्यौहार-जेएमसी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। ब्लड कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहे एक नन्हे बालक के परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए झाँसी मीडिया क्लब आगे आया है।
आपको बताते चले कि 21 अक्टूबर को झाँसी मीडिया क्लब द्वारा पत्रकार दशहरा मिलन की तैयारियां की जा रही थीं। इसी बीच झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा सहित क्लब के पदाधिकारियों को नगर के ग्वालियर रोड के पास ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे नन्हे बालक सिद्धार्थ कनोजिया के बारे में पता चला। जिसका परिवार बच्चे की दवाई सहित आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रहा है। उक्त बच्चे तथा परिवार के सम्बन्ध में झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष सहित समस्त पत्रकारों को जानकारी मिलते ही सभी ने अपने दशहरा मिलन कार्यक्रम को निरस्त करते हुए आयोजन में व्यय होने वाली सारी राशि को पीड़ित परिवार को देने का निर्णय किया।
आज अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में समस्त पत्रकारों ने कैंसर पीड़ित बच्चे के घर पहुंचकर उसके परिजनों से वार्ता करते हुए सिद्धार्थ के स्वास्थ्य को देखा। इस दौरान सभी पत्रकारों ने सिद्धार्थ की माँ को नकद राशि सौपते हुए आगे भी उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। तो वही समस्त पत्रकारों ने रघुराज इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतेंद्र पाल से वार्तालाप करते हुए सिद्धार्थ के भाई-बहिन की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने का आग्रह किया। प्रबंधक सतेंद्र पाल ने भी दोनों बच्चों की फीस माफ करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, रामगोपाल शर्मा, नवलकिशोर, इमरान खान, रानू साहू, अख्तर खान, प्रभात साहनी, विजय कुशवाहा, आयुष साहू, तौसीफ कुरैशी, इरसाद मंसूरी, आशीष द्विवेदी, मनीष अली, राहुल उपाध्याय मौजूद रहे। अंत में मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed