• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मध्य प्रदेश सीमा से लगा है जिला झांसी का समथर थाना और जिला जालौन का कैलिया थाना -रिपोर्ट यशपाल सिंह

ग्रामीण एडिटर -धीरेन्द्र रायकवार

समथर( झांसी):-समथर कस्बा में व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काली फिल्म चढ़े वाहन अभी भी धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं लेकिन पुलिस ने इस दिशा में कोई एक्शन नहीं लिया है। कई बार इन चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से शराब का परिवहन भी किया जा रहा है। बीते दिन कुछ वाहनों को पुलिस ने पकड़ा था और शराब तथा वाहन को जब्त किया गया था। वाहनों में काली फिल्म लगी होने से अंदर बैठे व्यक्ति और रखे हुए सामान के बारे में जानकारी नहीं लगती है। इसी का फायदा उठाकर बदमाश वाहनों में काली फिल्म चढ़ाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। वाहनों पर काली फिल्म हटाने के लिए जिले में अभियान फिलहाल ठंडे बस्ते में है।

सूत्रों के मुताबिक ऐसी गाड़ियों के खिलाफ पुलिस सख्ती नहीं करती। यही वजह है कि काली फिल्म वाली गाड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मोठ समथर व पीपरी मार्ग पर प्रतिदिन पुलिस थाना के सामने पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां से इस तरह के कई वाहन निकलते हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेती। यही हाल जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले का है। अन्य स्थानों पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। लंबे समय से काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर एक्शन नहीं लिया गया है।

ये है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों को अगर शहर में पकड़ा जाता है, तो उन पर मौके पर जुर्माना लगाया जाए। आदेश के अनुसार जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त वीवीआइपी के वाहनों को छोड़कर मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों के वाहनों में भी लगे काले शीशे हटाने का निर्देश हैं। चार पहिया वाहन के साइड वाले शीशे में 50 फीसद और बैक के शीशे में 70 प्रतिशत ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए। शीशों को पर्दे से भी कवर नहीं किया जा सकता। ये शीशे पारदर्शी होने चाहिए। कोर्ट ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक आयुक्तों को निर्देश दे रखे हैं कि यदि कारों की खिड़की पर लगी फिल्म को नहीं हटाया गया तो कोर्ट के आदेश की अवमानना की कार्रवाई बनती है।

मध्य प्रदेश सीमा से लगा है जिला झांसी का समथर थाना और जिला जालौन का कैलिया थाना

जिलो की सीमा मध्य प्रदेश से सटी हुई है। मध्य प्रदेश के भाणडेर पडोखर दबोह सहित अन्य रास्तों से प्रतिदिन लोगों का आवागमन होता है। चुनाव के चलते से कई वाहनों में अवैध शराब की तस्करी हो रही है। वही पुलिस ने कुछ दिनों में ही अवैध शराब के कई वाहनों को पकड़ा भी था। काली फिल्म चढी कई गाड़ीयो में शराब की पेटी, गांजा रख अवैध तरीके से ले जाया जाता है जिसकी पुलिस को भी लगातार शिकायत मिल रही है कि चार पहिया वाहनों में शराब का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है। इसके बावजूद काली फिल्म चढ़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब देखना होगा कि जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा काली फिल्म चार पहिया वाहन चालकों और मालिको के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है या फ़िर फिल्म चढे चार पहिया वाहन चालकों के द्वारा न्यायालय के आदेशों की इसी प्रकार धज्जियां उड़ाई जाएंगी और फिल्म चढे चार पहिया वाहन चालकों के द्वारा वाहनों को इसी प्रकार फर्राटा भरवाते रहेगे

रिपोर्ट यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in