स्लैग- किसान गोष्ठी में दी गई जानकारी
ग्रामीण एडिटर – धीरेन्द्र रायकवार
महोबा (हमीरपुर ) दैवीय आपदाओं से जूझ रहे किसानों को उबारने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। वी/ओ। सेवायोजन सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। डीएम सहदेव ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति बेहद संवेदनसील है। योजनाओं का लाभ देने के एवज में यदि कोई भी अधिकारी आनाकानी करता है तो इसकी जानकारी उन्हें दी जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में भी बिस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, पान शोध अधिकारी आईं आर सिद्दीकी ने भी किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
रिपोर्ट – दिलीप राजपूत