लापरवाही की हद फिर आठ बकरियों करंट लगने से मरी,गरीब परिवार सदमे में:रि.मुबीन खान गरौठा
काल बनकर गिरा विद्युत विभाग का 11000 वोल्टेज का तार आठ बकरियों की मौत
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झाँसी l ग्यारह हजार हाइड्रेशन लाइन का विद्युत तार गिरने से बाड़े में बंद आठ बकरियों की मौत l गरौठा तहसील के मोती कटरा ग्राम में रात करीब बारह एक बजे के लगभग ग्यारह हजार हाइड्रेशन वोल्टेज का हाईटेंशन तार टूट कर रामशरण यादव पुत्र हरिदयाल यादव के बाड़े में जा गिरा,जिससे चिंगारियां छूटने पर बकरियों के चिल्लाने पर परिवार के लोगों की नींद खुल गई और आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल बिजली को बंद कर दिया फिर ग्रामीणों ने लाठियों की मदद से तार को हटा दिया जब तक रामशरण की बाड़े में बंधी आठ बकरियां मर चुकी थी l बकरियां मर जाने से रामशरण के परिवार बालों पर आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई क्योंकि रामशरण बकरियां पाल कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसकी आठ बकरियां मर जाने से लगभग उसका तीस चालीस हजार रूपये का नुकसान हो गया जिससे परिवार के लोग काफी सदमे में है l उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बकरियों के मर बकरियों का आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की l
neeraj