ग्राम बिरसिंहपुरा के प्राथमिक विद्यालय में यूनिफॉर्म का किया गया वितरण: रि.अमित समेले
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झाँसी l मऊरानीपुर के ग्राम बिरसिंहपुरा के प्राथमिक विद्यालय में किया गया यूनिफार्म का वितरण
l वितरण विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा किया गया जिससे बच्चे काफी उत्साहित हैं और खुश हैं lविद्यालय में अध्यापकों द्वारा काफी अच्छा शिक्षण कार्य किया जा रहा है जिस पर अब बच्चों के अभिभावक काफी खुश हैं और काफी उत्साहित भी है और ग्राम के लोगों ने बताया कि हमारे विद्यालय में हमारे शिक्षक बंधु काफी अच्छा शिक्षण कार्य करते हैं और हमारे बच्चों को मन लगाकर पढ़ाते हैं जहां पर बच्चों को हमें भेजने के लिए नहीं कहना पड़ता है वह अपने ही मन से विद्यालय जाने के लिए प्रेरित होते हैं l जिस वजह से हमारे विद्यालय के सभी खाना बनाने वाली भी अच्छा कार्य करते हैं बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह खाना बनाने के लिए साफ-सफाई रखते हैं रसोई घर में भी काफी हद तक अच्छी सफाई रहती है जिससे हमारे विद्यालय के बच्चे स्वस्थ रहते हैं हमें हमारा पूरा विद्यालय परिवार एक अच्छा परिवार है l जिससे हमारे ग्राम के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है जिस पर हम सब ग्रामवासी एकत्र होकर अपने विद्यालय कभी-कभी देखने के लिए जाते हैं तो हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए हमारे अध्यापक लोग काफी हद तक अच्छी व्यवस्थाएं हैं और हमारे अध्यापक समय समय पर विद्यालय में प्रतियोगिताएं भी कराते रहते हे l बच्चों को खेलने वाला करने का भी समय देते हैं पढ़ने के अलावा l
neeraj