नगर में बजरंग बली बब्बा के मंदिर पर कन्या भोज का भव्य आयोजन:रि.मुबीन खान गरौठा
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
झाँसी l कस्बा गरौठा में आज मेन बाजार स्थित बजरंगबली के मंदिर पर कन्या भोज का विशाल आयोजन किया गया जिसमें नगर की समस्त कन्याओं को घर-घर जाकर आमंत्रित किया गया बा कन्या भोज का प्रारंभ 10:00 बजे सुबह से लेकर 3:00 बजे शाम तक भव्य रुप से चलता रहा जिसमें नगर की सभी कन्याओं ने कन्या भोज में भाग लिया जिसमें नगर के लोगों द्वारा विशेष योगदान दिया गया व कन्याओं को पूरी सब्जी मिष्ठान बगैरा की अच्छी व्यवस्था की गई जिससे क्षेत्र मैं सुख समृद्धि आए क्योंकि कन्याओं को मां आदिशक्ति का रूप माना जाता है इसलिए नगर वासियों ने आज तन मन धन से नगर की समस्त कन्याओं को कन्या भोज कराया व सभी कन्याओं का आदर सत्कार किया व पैर छूकर सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके गोविंद दास पांडे प्रदीप चउदा सलकू नन्ना बृज किशोर मिश्रा संतोष कुमार गेड़ा डीके सोनी बी टू मिश्रा आलोक पांडे अनुराग उपाध्याय मुन्नू सोनी दयाशरण गुप्ता व नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l
neeraj